आदिबदरी: पंडाव गांव के ग्रामीण करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, आश्वासन मिलने के बाद भी नहीं हो पाया सड़क निर्माण: प्रधान नेगी
सड़क निर्माण की मांग को लेकर पंडाव गांव के ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे यह जानकारी ग्राम प्रधान दर्शन सिंह नेगी दी। बताया कि इस संबंध में वार्ता के लिए सेक्टर प्रभारी रजिस्टर क़ानून गो तथा वन दरोगा वार्ता के लिए उनके गांव आए थे, लेकिन ग्रामीण चुनाव बहिष्कार पर अड़े हुए हैं। ग्राम प्रधान दर्शन सिंह नेगी