करछना: आईटीआई के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
औद्योगिक थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर बृहस्पतिवार देर रात को मार्ग से गुजरते समय तेज दफ्तर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक मवैया गांव निवासी राज निषाद की मौत हो गई। घटना की जानकारी घर वालों को हुई तो कोहराम मच गया। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।