लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर घने कोहरे की वजह से पिकअप व ट्रेलर में टक्कर हो गई। कोहरे की वजह से पीछे से अन्य गाड़ियां भी टकरा गई हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है। हाईवे प्रहरी के रूप में लोग मशहूर डॉ प्रेम त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए।