मिल्कीपुर: खिहारन के पास रायबरेली फोरलेन पर कार-ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत से ट्रैक्टर ट्राली पलटी, गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई
इनायतनगर थाना के बारून चौकी अंतर्गत खिहारन के पास रायबरेली फोरलेन पर गुरुवार रात 9बजे के आसपास एक कार और ट्रैक्टर ट्राली के बीच जोरदार टक्कर हो गई। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रैक्टर की ट्राली सड़क पर पलट गई। गनीमत रही की दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जारहा कि दोनों वाहन एक ही दिशा में जा रहे थे तभी अचानक तेजगति ट्रैक्टर दूसरी लेन पर आ गया।