पश्चिमी सिंहभूम जिला के मझगांव थाना क्षेत्र के आसनपाठ पंचायत में जंगली हाथियों के हमले में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय राजू पूर्ति के रूप में हुई है, जो सादोमसाई गांव का रहने वाला था। गुरुवार को राजू अपने दोस्तों के साथ झारखंड-ओडिशा सीमा के ओडिशा के जोबासाई जंगल में हाथियों को देखने गया था।