लेस्लीगंज: लेस्लीगंज-तरहसी मार्ग पर कमलकेडिया में दो बाइक की टक्कर, दो लोगों की मौत
पलामू जिला लेस्लीगंज थाना क्षेत्र मे सोमवार की संध्या करीब 4:00 लेस्लीगंज तरहसी मुख्य मार्ग स्थित कमलकेडिया में दो मोटरसाइकिल मे आमने-सामने में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हे आनन फानन में मेदिनीनगर भेजा गया था जिसमे हेमंत कुमार पिता उदित महतो ग्राम सोंस अपने बड़ी बहन के साथ अपने छोटी बहन के घर छठ पूजा मे जा रही थी। इसी