शाहकुंड: शाहकुंड के कस्बा के कसवा खेरही पंचायत के गोरगम्मा में हुए हत्याकांड का 48 घंटे में शाहकुंड पुलिस ने किया सफल उद्वेदन ।
शाहकुंड के कस्बा के रही पंचायत के गोरगम्मा गांव में गला रेत कर एक किशोर विक्रम कुमार का हत्या कर दिया गया था। शाहकुंड थाना पुलिस ने 48 घंटे में सफल उद्वेदन किया। इस उद्वेदन में थाना अध्यक्ष जयंनाथ शरण, मुकेश कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहे। सिटी एसपी अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया।