रूपवास: गांव नगला दीवान के पास गंभीर नदी की सपाट में ट्रैक्टर ट्राली गिरने से चालक की डूबने से हुई मौत
रूपवास क्षेत्र के नेशनल हाईवे संख्या 123 पर स्थित गहनौली मोड़ थानांतर्गत गांव नगला दीवान के समीप गम्भीर नदी की सपाट पर ट्रैक्टर ट्राली पार करते समय असंतुलित होकर पानी में गिर गए। इस घटना में पानी में डूबने से ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर गहनौली मोड़ थानाधिकारी जितेंद्र गंगवानी मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे।