बाड़मेर जिले के धोरीमना इलाके की सुध बेरी में एक सोमवार को भावुक और मार्मिक खबर देखने को मिली खबर के बाद पूरे इलाके में सांस नहीं फैल गई जहां पत्नी की मौत के 3 घंटे बाद पति ने भी अपने प्राण त्याग दिए शादी के समय एक साथ वचन निभाने वाले पति-पत्नी एक साथ इस दुनिया को छोड़कर अलविदा हो गए गांव के हजारों लोगों ने अंतिम विदाई दी।