नीमच जिले में भी दूषित पानी को लेकर इंदौर जैसी घटना घटित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मामला सिंगोली तहसील क्षेत्र के गांव थड़ोद का है, जहां ग्रामीण बीते 10 दिनों से दूषित पानी पीने की शिकायत कर रहे है। ग्रामीणों ने इस आशय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि नलों में ही दूषित पानी आ रहा है।