कसौली: कसौली गढ़खल के पास चाबल में ट्रक अनियंत्रित हो दुकान में घुसा ,दुकान को पहुंचा नुकसान l
Kasauli, Solan | Apr 7, 2024 रविवार को कसौली गढ़खल के पास चाबल में एक ट्रक टीपर अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया l गनीमत रही की दुकान में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था l लेकिन इस दौरान दुकान को नुकसान पहुंचा है l प्रत्यक्ष दर्शियों अनुसार जब चालक जब टीपर पीछे कर रहा था तो उसका नियंत्रण बिगड़ गया जिसके कारण टीपर दुकान में घुस गया l मामले की जानकारी कसौली पुलिस को भी दी गई है l