मूंडवा: मूंडवा के कुचेरा में पानी की डिग्गी में डूबने से किसान की हुई मौत
Mundwa, Nagaur | Nov 1, 2025 मूंडवा के कुचेरा थाना अंतर्गत एक किसान की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार किसान संजय घांची खेत में कृषि कार्य कर रहा था पानी की डिग्गी में लगा तिरपाल सही करने के लिए गया तो पानी की डिग्गी में पांव फिसल गया जिससे इसकी मौत हो गई