धनोल्टी: मसूरी स्थित कैंपटी में मिट्टी डालकर सड़कों को किया जा रहा, दुरुस्त धूल से परेशान लोग।
मसूरी स्थिति कैंपटी की सड़के इन दोनों बदहाल अवस्था में है। पेयजल पंपिंग योजना के तहत सड़कों को खोदा गया है व चारों ओर मिट्टी के ढेर लगे हैं। जिससे धूल से लोग परेशान हैं व आवागमन में परेशानियां हो रही है ।अधिकारियों द्वारा सड़कों का कार्य पूरा करने का आश्वासन मई तक दिया गया है।