पटेरा: बम्होरी गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल, इलाज जारी
Patera, Damoh | Nov 9, 2025 बम्होरी गांव के पास दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने से तीन लोग घायल हो गए बृजेश पटेल निवासी रसोटा अपनी पत्नी सविता के साथ हिनौता से अपने गांव रासोटा जा रहा था कि सामने से आ रहे अजय पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी समन्ना जो की अपनी बहन के घर कौशलपुर से लौट रहा था की बम्होरी के पास दोनों वाइको में आमने सामने की भिड़ंत में तीनों लोग घायल हो गए।