टुंडी प्रखंड के लोधरिया बाउरी टोला निवासी 34 वर्षीय मछुआरा जगन्नाथ बाउरी के शव के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को करीब पांच घंटे तक गोविंदपुर-गिरिडीह मार्ग को लोधरिया में जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण मृतक के आश्रित को मुआवजा व नियोजन, घटना की जांच करने की मांग की। विदित हो कि जगन्नाथ बाउरी महाराष्ट्र के ठागे में मंगलवार को समुद्र में समाधान बोट ......