मावली: विजनवास में एसाईआर का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर बीएलओ कर्मियों का किया गया सम्मान
Mavli, Udaipur | Nov 30, 2025 उदयपुर जिले के विजनवास गांव में एसाईआर का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर रविवार शाम 5 बजे बीएलओ कार्मिको का सम्मान किया गया। दरसल मतदाता सूचियां को लेकर वर्तमान में गहन पुनरीक्षण का काम प्रगति पर चल रहा है। इस गहन पुनरीक्षण में सभी बीएलओ को शत प्रतिशत कार्य करने के लिए अधिकारियों द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए है। जिस पर बीएलओ कार्मिक ने अभियान शुरू किया।