बारा: मनकवार पावर हाउस के आगे पहले से DAP लदी ट्रक में तेज रफ्तार JCB चालक ने मारी टक्कर, ट्रक चालक बाल-बाल बचा
Bara, Allahabad | Nov 19, 2025 घूरपुर थाना क्षेत्र के मनकवार पावर हाउस के आगे आज बुधवार दोपहर समय लगभग 01:00 के आसपास पहले से डीएपी लदी खड़ी ट्रक में पीछे से जेसीबी चालक ने अनियंत्रित होकर ट्रक में मारी टक्कर। घटना में बाल-2 बचा ट्रक चालक। वही मौके से जेसीबी चालक जेसीबी लेकर हुआ फरार। ट्रक चालक ने थाना घूरपुर में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई।