बटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे' आज हमारे हिन्दू समाज को जात -पात ऊंच-नीच से दूर रहकर एक होने की आवश्यकता है। यह बात ग्राम सेंधवाल में आयोजित हिंदू सम्मेलन के दौरान आदिवासी समाज सेवी प्रकाश काजले द्वारा कोरकू बोली में उपस्थित सनातनी बन्धुओ को सम्बोधित करते हुए कही। नितेश पाटीदार ने हिन्दू समाज के प्रत्येक परिवार को शाखा जाने की बात कही।