कामडारा: लोयंगा बाजार टांड़ के पास सड़क दुर्घटना, स्कूटी सवार दो की मौत, तीसरा गंभीर, गुमला भेजा गया
Kamdara, Gumla | Oct 29, 2025 कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोयंगा बाजार टांड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना मे स्कूटी सवार दो व्यक्ति दशरथ सिंह और बबलू सिंह की मौत घटनास्थल पर हो गई।जबकि स्कूटी सवार तीसरे व्यक्ति बबलू सिंह की स्थिति चिंताजनक।बताया जा रहा है कि तीनो एक स्कूटी मे सवार होकर गाँव झारो से मेला देखकर वापस अपने घर सुरहू लोदोटोली लौट रहे थे।उसी दौरान अज्ञात ट्रक से टकरा गये।