हसपुरा: हसपुरा के टाल निवासी सुशील कु सिंह का अपहरण कर हत्या कर शव गायब कर दिया गया
हसपुरा थाना क्षेत्र के टाल गांव निवासी 62 वर्षीय सुशील कु सिंह 29 फरवरी से मोपेड गाड़ी के साथ गायब हो गए थे।परिजन हसपुरा थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।पुलिस के करवाई में मोपेड गाड़ी कई टुकड़ा में बरामद किया है।और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है