पन्ना: रिछुल मोड़ पर दर्दनाक हादसा; दो बाइको मे सामने-सामने हुई जोरदर भिड़ंत एक मासूम बच्ची सहित तीन गया एक पन्ना व एक सतना रेफर
Panna, Panna | Nov 29, 2025 पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गये जिनमे से एक बाईक सवार की हालत नाजुक होने की वजह से उसे सतना रेफर किया गया तो वही दूसरे बाईक सवार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है।