बौंसी: बौंसी में बंद पड़ी फास्ट फूड की दुकान में लगी आग, दहशत में आई भीड़
Bausi, Banka | Dec 3, 2025 बौंसी दुमका रोड स्थित बंद पड़े इंडियन फास्ट फूड के दुकान में बुधवार की शाम 7 बजे अचानक से आग लग गई। नगर पंचायत निवासी अरुण चौधरी के पुत्र और संजय चौधरी के भाई अजय चौधरी के दुकान में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विशाल रूप पकड़ लिया और आग की लपेटे में विद्युत विभाग का 11000 का रबर कोटेड तार भी आ गया। जिसकी वजह से घंटों बिजली विभाग को बिजली बंद रखना पड़