मुरैना नगर: भिंड रोड पचौरी पुरा में एक महिला की मौत, पुलिस कर रही है जांच
देर शाम महिला की बीमारी के चलते हुई थी गंभीर हालत, आज सुबह महिला की ही मौत, महिला का पति बबलू रावत ने घटना क्रम बताते हुए कहा कि हमारी पत्नी को शाम के समय घबराहट हो रहा था, हम अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टरों ने उपचार कर घर भेज दिया, तभी रात को गंभीर हालत हुई जब सुबह अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टरों ने देख मृत घोषित किया,