महमूदाबाद: बाबाबाग के पास रोड किनारे खड़े बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत
महमूदाबाद के बिसवां रोड पर बाबाबाग के पास मेन रोड पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां रोड किनारे खड़े 82 वर्षीय बुजुर्ग बनवारी लाल पुत्र पुत्तीलाल (निवासी– हरसिंहपुर, पोस्ट शमसाबाद) को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया।