इगलास: इगलास तहसील क्षेत्र के गांव सतलौनी में राकेश टिकैत ने कहा- जैविक खेती ही भविष्य, रासायनिक खादों से बचें
Iglas, Aligarh | Nov 20, 2025 इगलास। के ग्राम सतलौनी में ऑर्गेनिक गोल्ड कंपनी द्वारा आयोजित जैविक फसल क्रांति सम्मेलन में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को रासायनिक खादों से दूरी बनाकर जैविक खेती अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद भूमि की उर्वरा शक्ति को कमजोर कर रही है, जबकि जैविक, हरीखाद और कम्पोस्ट खाद न सिर्फ मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं।