अनूपपुर: 14 दिन बाद छत्तीसगढ़ लौटा हाथी, रात में फसलों को पहुंचाया नुकसान
पिछले 14 दिनों से अनूपपुर के चोलना, धनगवां और कुकुरगोंड़ा क्षेत्र में विचरण कर रहा एक दांत वाला नर हाथी सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ के मरवाही इलाके में वापस चला गया। इस अवधि में हाथी ने कई ग्रामीणों की फसलों को खाया, कुछ घरों में तोड़फोड़ की और एक ग्रामीण की बाउंड्री वॉल तोड़कर केला सहित अन्य सामग्री नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों ने अब राहत की सांस ली है ।