प्रयागराज की बेटी ने विदेश में मिक्स मार्शल आर्ट में एक बार फिर लहराया परचम, जीता गोल्ड मेडल, परिवार में खुशी की लहर
प्रयागराज की बेटी ने एक बार फिर प्रयागराज में परचम लहराया है और अपना नाम देश दुनिया में रोशन किया है लेबनान में हुए मिक्स मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडल जीतकर उसने अपने प्रयागराज ही नहीं पूरे भारत में का नाम रोशन किया है खुशबू निषाद ने जीत के बाद अपने देश की शान तिरंगा लेकर राष्ट्रीय गीत गया है जैसे ही बृहस्पतिवार को लगभग 12:00 बजे खुशबू के परिवार वालों को जानका