जैतपुर: केशवाही वन परिक्षेत्र के बरगवां और बलबहरा गांव में भालू दिखने से वन विभाग ने की मुनादी
कोशवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम बरगवां और बलबहरा में भालू की मौजूदगी को लेकर वन विभाग सतर्क है और जगह जगह लोगों को इसकी जानकारी अधिकरी दे रहे हैं । रेंजर अंकुर तिवारी ने कहा हम लगातार जगह जगह ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। और मुनादी भी कर रहे है । सोमावर दोपहर 2 बजे मुनादी की गई है।