जवाली: सरकार का दस साल का कार्यकाल रहा निराशाजनक, पूर्व प्रत्याशी जवाली के बोले
Jawali, Kangra | Dec 1, 2025 पूर्व प्रत्याशी जवाली संजय गुलेरिया ने सोमवार दोपहर बाद तीन बजे फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार का तीन साल का कार्यकाल पूरी तरह से निराशाजनक रहा है. बताया इन तीन सालों में सरकार ने हर बर्ग के साथ छल किया है. जिसका खमियाजा सरकार को 2027 के विस चुनाबो में भुगतना पड़ेगा. वहीं उसका ट्रेलर पंचायत चुनाबो में सामने आ जाएगा.