बदायूं: कुंदावली गांव के निकट बाइक सवारों ने पैदल जा रही विधवा बुजुर्ग महिला को टक्कर मारी, हुई मौत
Budaun, Budaun | Nov 19, 2025 बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के कुंदावली मुसिया नंगला गांव की रहने वाली 60 वर्षीय प्रेमवती पत्नी स्वर्गीय ख्यालीराम मंगलवार को दवा लेने जा रही थी। कि थाना इस्लामनगर क्षेत्र के कुंदावली गांव के निकट बाइक पर सवार होकर एक महिला और बीच में बकरा रखा हुआ था तथा पति उसका पीछे बैठा था। कि के पैदल जा रही बुजुर्ग विधवा महिला को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।