रविवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मासलिया थाना क्षेत्र के धोबनाहरिण बहाल पंचायत अंतर्गत नवासर गांव में खलिहान में रखे पुआल में आग लगने से भारी नुकसान हुआ। इस घटना में किसान मुकुंद हेम्ब्रम का लगभग आठ बीघा पुआल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। पीड़ित किसान मुकुंद हेम्ब्रम ने बताया कि उनका खलिहान घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। अचानक खलिहान की ओर से...