संगरिया: वाल्मीकि चौक पर रंगोली बनाकर नागरिकों को एस आई आर फॉर्म भरने का दिया गया संदेश
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत गुरुवार को सुबह 11 बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शहर के वाल्मीकि चौक पर रंगोली बनाकर नागरिकों को एसआईआर फार्म भरने का संदेश दिया। इस अवसर पर तहसीलदार मोनिका बंसल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि फील्ड स्टाफ के अथक प्रयासों से विधानसभा के लगभग 90 प्रतिशत मतदाताओं का रिकॉर्ड डिजिटाइज्ड किया जा चुका है।