चच्योट: गोहर उपमंडल में बड़ा हादसा टला, लंबाथाच–कल्हणी–कराची सड़क पर बस के शीशे में घुसा पेड़, एक यात्री घायल
Chachyot, Mandi | Nov 25, 2025 गोहर उपमंडल के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लंबाथाच–कल्हणी–कराची सड़क मार्ग पर मंगलवार सुबह 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार बड़ा हादसा होने से टल गया। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो वाहनों के पास देने के दौरान सड़क किनारे खड़ा कमजोर पेड़ अचानक बस पर गिर गया। पेड़ सीधा बस के आगे वाले शीशे को तोड़ते हुए अंदर तक घुस गया, जिससे बस में सवार एक यात्री