कन्नौज: कन्नौज में मां वैष्णो के स्वरूप में पिंडी के दर्शन, एक भक्त ने बनाया मां वैष्णो देवी की गुफा का प्रतिबिम्ब
कन्नौज शहर के मोहल्ला होली में स्थित शिव मंदिर के पास माता वैष्णो देवी के स्वरूप में पिंडी के दर्शन करवाने के लिए यहां पर भानु प्रताप सिंह नाम के एक भक्त ने रूबहू माता वैष्णो देवी की गुफा का प्रतिबिम्ब बनाकर उसके माता रानी के पिंडी के स्वरूप के दर्शन करवा रहे है। जिससे भक्त माता वैष्णो देवी की गुफा के स्वरूप का पूरा आनंद ले रहे है।