जिला परिषद प्रतिनिधि रंजीत जायसवाल ‘फंटूस’ ने 800 से अधिक कंबल बांटकर पेश की मिसाल मेदिनीनगर (पलामू)। कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए जिला परिषद प्रतिनिधि सह पूर्व उप प्रमुख रंजीत जायसवाल (फंटूस) ने छतरपुर प्रखंड के दूरदराज इलाकों में 800 से अधिक कंबलों का वितरण किया। यह वितरण कचनपुर, खोदी, दिनादाग, सुशीगंज और रुदवा पंचायतों के कई टोल