बालसमंद: रावलवास कलां में बाड़े में घुसकर कुत्तों ने भेड़-बकरियों पर किया हमला, 4 भेड़ों की हुई मौत
हिसार के रावलवास कलां निवासी सुभाष ने बताया कि वह वर्षो से भेड़ बकरी पालन करता है। फिलहाल उसके पास करीब 45 छोटे बड़े भेड़ बकरी है। आवारा गली के कुत्ते ने भेड़ों को नोच दिया। मौके पर ही 4 भेड़ो की मौत हो गई और एक भेड़ घटना के तीन घंटे बाद मर गई। 15 भेड़ घायल है जिसमे से 6 ज्यादा गंभीर है। इससे पहले भी कुत्ते बच्चों को उठाकर ले गए थे।बालसमंद पुलिस मौके पर पहुंची।