लालगंज: बेदउर गांव के गोविंदिया मजरे में धान की थ्रेसरिंग के दौरान शार्ट सर्किट से आग लगी, 15 कुंतल धान जलकर नष्ट
हलिया थाना क्षेत्र के बेदउर गांव स्थित गोविंदिया मजरे में धान की थ्रेसरिंग के दौरान शार्ट सर्किट से सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे आग लग गई। जिससे ढाई बीघा का पुआल सहित 15 कुंटल धान जल गया। वहीं बगल में बंधी भैंस आग की लपटों से झुलस गई। हलिया के बेदउर गांव के गोविंदिया मजरा निवासी रविंद्र कुमार व अनिल दोनों सगे भाइयों की धान खलिहान में रखी थी। जिसमें आग लग गई।