डुमरांव: डीडीयू-पटना रेल खंड पर हरनाहा हॉल्ट के पास एक घंटे का अप लाइन ब्लॉक, तकनीशियन टीम ने समय पर कार्य पूरा किया
Dumraon, Buxar | Nov 18, 2025 डीडीयू–पटना रेलखंड पर मंगलवार की सुबह हरनाहा हॉल्ट के समीप अप लाइन पर एक घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया। यह ब्लॉक सुबह 9 बजे से 10 बजे तक जारी रहा। जानकारी के अनुसार रेल पटरी में तकनीकी खामी पाए जाने के बाद तत्काल ब्लॉक लेकर मरम्मत कार्य शुरू किया गया।