जोशीमठ: जिस द्रोणागिरी से हनुमान लाए थे संजीवनी उस द्रोणागिरी गांव के काफी मकान बर्फबारी एवं बर्फीली हवाओं से हुई क्षतिग्रस्त
जिस द्रोणागिरी गांव से हनुमान जी संजीवनी बूटी ले गए थे उसी द्रोणागिरी गांव में भारी बर्फारी एवं बर्फीली हवाओं के कारण काफी मकान को क्षती पहुंची है । और कुछ मकान के छत उड़ गए हैं । कागा के प्रधान पुष्कर सिंह राणा ने बताया कि इस घटना की जानकारी जिला अधिकारी चमोली को दूरभाष पर दे दी गई है।