कन्नौज: कन्नौज शहर के मोहल्ला ग्वाल मैदान में आयोजित आदर्श श्री रामलीला में धनुष यज्ञ की लीला का मंचन, आज निकलेगी राम बारात
कन्नौज शहर के मोहल्ला ग्वाल मैदान में आदर्श श्री रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रविवार देर रात 11 बजे धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया गया। कलाकारों ने भगवान श्रीराम की लीला के मंचन में अपने-अपने किरदार को बखूबी से निभाया, महाराज जनक के रूप में किरदार के अभिनय की दर्शकों ने खूब सराहना की।