बल्दवाड़ा: भारतीय हैंडबॉल टीम की कप्तान मुस्कान का कांग्रेस नेता ने किया स्वागत
Baldwara, Mandi | Nov 27, 2025 सरकाघाट की बेटी मुस्कान भारतीय हैंडबॉल टीम की कप्तान के रुप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। बता दें मुस्कान ने 6 से अधिक देशों में दम दिखाया है मुस्कान ने कांस्य पदक जीत कर अपने घर लौटी । वहीं सरकाघाट कांग्रेस नेता ने इस उपलब्धि पर वीरवार दोपहर 3 बजे मुस्कान का भव्य स्वागत किया और सरकाघाट का नाम रोशन करने पर मुस्कान का आभार जताया।