मूंडवा: मूंडवा में भगवान श्री वेंकटेश के मंदिर में हो रहा ब्रह्माउत्सव, शहर में निकाली जा रही भगवान की शोभायात्रा
Mundwa, Nagaur | Nov 2, 2025 मूंडवा पनघट रोड स्थित श्री वेंकटेश मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मोत्सव का आयोजन हो रहा है जिसमें प्रतिदिन हवन अनुष्ठान इत्यादि के साथ-साथ भगवान की रात्रि शोभायात्रा भी आयोजित होती है शनिवार रात करीब 9:30 बजे भगवान की शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग से निकाली जिसमें हनुमान जी के कंधों पर श्री राम के स्वरूप में भगवान की यह झांकी देखने को मिली