हंडिया थाना क्षेत्र के बारौत चौकी अंतर्गत धोबहा रोड पर शुक्रवार लगभग 10 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मारकर रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है।