सिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में हुई बारिश के बाद किसानों ने फसलों की बिजाई का कार्य शुरू कर दिया है। किसान लंबे समय से यहां बारिश का इंतजार कर रहे थे और बारिश न होने के चलते फसलों की बिजाई शुरू नहीं कर पा रहे थे मगर अब किसानों ने यहां फसलों की बिजाई शुरू कर दी है । गौरतलब है कि क्षेत्र में किसानों की खेती बारिश पर ही आधारित है।