धर्मपुर पुलिस थाना में बुधवार को एक 57 वर्षीय पुरुष की सीढ़ियों से गिर कर मौत हो जाने बारे मामला सामने आया है l सूत्रों अनुसार मृतक ओमप्रकाश सपुत्र पूर्णचंद धार की बेड धर्मपुर निवासी अपने घर की अस्थाई सीढ़ियों से गिरने पर तुरंत धर्मपुर सी एच सी ले जाया गया जहा डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया l मृतक के पोस्टमार्टम अम्ल में लाया जा रहा है