कसौली: एसडीएम कसौली ने माता मनसा देवी मेला धर्मपुर के इंतजामों को लेकर की अधिकारियो से चर्चा l
Kasauli, Solan | Apr 8, 2024 एस डी एम कसौली नारायण सिंह चौहान ने पिछले शनिवार को कसौली में जिला स्तरीय माता मनसा देवी मेला के प्रबंधों के बारे अधिकारियो से तेयरियो के लिए बैठक की लिए मौके पर विभिन्न संबंधित अधिकारियों को बुलाया गया था l सभी अधिकारियों को मेले को सुचारू रूप से करवाने के लिए दिशा निर्देश भी उनके द्वारा जारी किए l जिसमे विद्युत,पेयजल,सुरक्षा, ब अन्य इंतजाम पर चर्चा की l