मथुरा: बेटी की डोली से महज 6 दिन पहले घर से उठी पिता की अर्थी
बेटी को डोली में विदा करने का सपना एक पिता अपने साथ लिए इस दुनियां से चल बसा शादी के महज 6 दिन पहले एक्सीडेंट में पिता की मौत से शादी की खुशियो मातम में बदल चुकी है और जिस घर से डोली उठानी थी उस घर से पिता की अर्थी उठी है।