सोनुआ-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग 320 डी पर आसनतालिया के समीप रविवार को दो बाइकों के बीच हुई सीधी भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान डलाईकेला निवासी प्रवीण प्रधान (30 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, जमीद निवासी धनकिशोटो लोहार (24 वर्ष) अपने परिजनों राकेश लोहार (12 वर्ष) और तीन वर्षीय