प्रखंड अंतर्गत चपरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विनीत कुमार शाह के द्वारा अपने गायों की गोबर रखने के लिए बनाए गए गड्ढे में डूबने से चपरी उरांव टोला के एक 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। घटना शुक्रवार के दिन की है घटना की लिखित सूचना ठाकुर गंगटी थाना को संध्या 4:00 बजे दी गई