भंडरा: भंडरा ऑटो और बाइक में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल।*
भंडरा/लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में कल के बाद आज फिर भीषण सड़क हादसा हुवा है हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार की स्थिति गंभीर है पांच को मामूली चोटें आई है मिली जानकारी के अनुसार घटना भंडरा क्षेत्र के नंदिनी पुल के समीप में गुरुवार को शाम करीब छः बजे हुई है बताया जाता है कि दुर्घटना ऑटो औऱ बाइक में सीधी टक्कर हुई है मौजूदा लोगों ने बताया टक्कर इतनी जबरदस्त हुई है कि बाइक सवार भंडरा छेत्र के भैसमुंदो टंगरा टोली निवासी पंचू महली के पुत्र ब्रजकिशोर महली की मौके पर ही मौत हो गई, और राम विनोद महली के पुत्र सुभाष महली की गंभीर स्थिति को देखते हुवे रांची रिम्स रेफर किया गया, एवं बासुदेव महली का दाहिना पैर फैक्चर कर गया है आगे बता दें कि ऑटो में सवार दो मासूम बच्चे सहित कुल बारह लोग थे ग्रामीणों ने बताया बच्चों को खरोच तक नहीं आया है परंतु ऑटो में सवार गुमला जिला के घाघरा निवासी दुर्गा उरांव की पत्नी दशमी उरांव, घाटा गागया निवासी सुलेंदर महतो की पत्नी रीता देवी, हेसल निवासी छेदू उरांव की पत्नी सीमा उरांव, धनी महली के पुत्र सुरेश भगत, भैसमुंदो निवासी दुर्गा महली के पुत्र बासुदेव महली, हेसल निवासी भिंसरिया उरांव, आर्या निवासी फूलमती देवी, को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा में प्राथमिक उपचार के बाद लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।